abslm 27/1/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों नगरपालिका चेयरपर्सन अनीता रानी ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों पर 27 से 29 जनवरी तक नगरपालिका कार्यालय में एनडीसी पोर्टल से सम्बंधित संपत्ति डाटा सुधार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में संपत्तियों के ऑनलाईन पोर्टल में दर्ज डाटा की खामियों को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन कि लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गईं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस तीन दिवसीय शिविर में अपनी संपत्ति से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए अपने साथ रजिस्ट्री, वसीयतनामा, इंतकाल, जमाबंदी, पटवारी की रिपोर्ट, प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड व फैमिली आईडी लेकर आए। शिविर में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी इन कागजातों के आधार पर त्रुटियों को दूर किया जाएगा।
फोटो कैप्शन 4.: पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगरपालिका चेयरपर्सन अनीता रानी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है