AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रोडवेज बस ने बाईक को मारी टक्कर, तीन घायल गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर

ABSLM  6/1/2023 एस• के• मित्तल    


सफीदों, नगर के पानीपत रोड पर नहर के पास शुक्रवार देर सांय एक हरियाणा रोडवेज की बस द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उनकी गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया जिसें राहगीरों ने पीछा करके पकड़ा। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार गांव आदियाना (पानीपत) का अंग्रेज अपनी पत्नी व बेटे सन्नी के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर शुक्रवार देर सांय अपनी ससुराल से अपने गांव लौट रहा था कि पानीपत रोड पर हांसी बुटाना नहर के पास एक हरियाणा रोडवेज की बस ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। 



घटना होते ही मौके पर काफी तादाद में लोग इक_ा हो गए। राहगीर दर्द से कहरा रहे तीनों घायलों सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाए। इस घटना में तीनों लोगों को हाथ व पैरों में गंभीर चोटें लगी है। महिला के घुटने की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। नागरिक अस्पताल में तीनों घायलों को उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। घायल मोटरसाइकिल चालक अंग्रेज ने बताया कि वह अपनी ससुराल से सांय को अपने गांव आदियाना लौट रहा था कि पानीपत रोड पर एक हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने गफलत व लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हे टक्कर दे मारी। इस घटना में उन्हे गंभीर चोटें पहुंची है तथा उसकी पत्नी के घुटने में ज्यादा दिक्कत है।
 
फोटो कैप्शन 5.: घटना की जानकारी देता हुआ पीडि़त अंगे्रज। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है