AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ताऊ देवीलाल जनसेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

  ABSLM 9/1/2023 एस• के• मित्तल

सफीदों,       उपमंडल के गांव हाट में ताऊ देवीलाल जन सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि इनैलो प्रदेश सचिव पालेराम राठी ने शिरकत की। इस मौके पर दर्जनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर हौसला बढ़ाया।

अपने संबोधन में पाले राम राठी ने कहा ताऊ देवीलाल जनसेवा ट्रस्ट आम नागरिक की सेवा के लिए बनाई गई है और आजकल बढ़ रहे हृदय रोग व अन्य बीमारियों से निजात पाने के लिए रक्तदान जरूरी है। विशिष्ट अतिथि अंकित मलिक ने बताया की गांव हाट के युवाओं में रक्तदान की जो होड़ मैंने देखी है इससे यह जाहिर होता है कि गांव हाट के युवा उत्सुक ही नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हैं। ट्रस्ट के संचालक राजेश बूरा ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया और कहा की इस प्रकार के आयोजन यह संस्था प्रदेश के गांव-गांव जाकर करवाएगी। यह संस्था ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर काम करने वाली संस्था है जो स्वास्थ्य कार्यक्रम करके स्वास्थ्य सुविधा जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। इस मौके पर अमित बूरा, सुमित बूरा सोनू बूरा ,साहिल शर्मा अशोक यादव, निर्मला उत्तम बूरा, दीपक बूरा व डा. अनिल विशेष रूप से मौजूद थे।


 
फोटो कैप्शन 4.: रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए अतिथिगण। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है