ABSLM 27/3/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,नगर के विद्युत सदन के मंदिर प्रांगण में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक कीअध्यक्षता युनिट प्रधान कश्मीरी लाल व मंच का संचालन संदीप सैनी ने किया। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश भभ्याण व सचिव दीपक गिरधर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
काफी विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से प्रधान प्रवेश सैनी, उपप्रधान दीपक मुआना, सचिव ललित वर्मा, कैशियर अशोक मान, संगठनकर्ता कृष्ण शर्मा व सहसंगठनकर्ता विकास को बनाया गया। चुनी गई कार्यकारिणी का उपस्थित कर्मचारियों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ स्वागत किया।
फोटो कैप्शन 27एसएफडीएम1.: चुनी गई कार्यकारिणी का अभिनंदन करते हुए कर्मचारी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है