ABSLM 27/3/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, पुलिस ने जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन के पति के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है। सफीदों की इम्प्लॉइज कालोनी निवासी योगेश ने सफीदों शहर थाना पुलिस को दिए अपने ब्यान में कहा कि वह फीड का व्यापारी है। दो माह पहले उसने जिला परिषद के पूर्व चेयरपर्सन के पति नरेंद्र घणघस व यश हैचरी के विवाद में गण्यमान्य लोगों के साथ मिलकर समझौता करवाया था। इस समझौते से नरेंद्र घणघस खुश नहीं था। आरोपी ने पिछले दिनों उसे व एक अन्य हैचरी व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी थी। 25 मार्च को वह घर के कार्य के लिए सफीदों शहर में गया हुआ था। जब वह नया बस स्टैंड के पास पहुंचा तो नरेंद्र घणघस ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने का विरोध किया तो पिस्तौल निकाल लिया। इसके बाद डंडे से उसके पर हमला कर दिया। शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। काफी लोगों को आता देखकर आरोपी नरेंद्र घणघस वहां से फरार हो गया। उसने आरोप लगाया कि जाते समय आरोपी ने उसको धमकी दी है कि अगर दोबारा मिला तो उसको जान से मार देगा। आसपास के लोगों ने उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने गांव साहनपुर निवासी नरेंद्र घणघस के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है