abslm 28/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट ग्रुप ने शनिवार को जींद रोड़ पर पानी की छबील लगाकर पानी की प्यास बुझाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील वर्मा व महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति थनई ने की। ट्रस्ट के कार्यकर्ता शनिवार दोपहर को नगर के जींद रोड पर पहुंचे और मीठे पानी की छबील लगाई।
कार्यकर्ताओं ने मार्ग से गुजर रहे सैंकड़ों लोगों को रूकवाकर उन्हे जल पिलाया। अपने संबोधन में महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति थनई ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष गर्मियों में पानी की छबील लगाई जाती है और राहगीरों को पानी पिलाया जाता है ताकि उन्हे गर्मी से कुछ राहत मिल सके। इसके अलावा संस्था द्वारा वर्ष भर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य हाथ में लिए जाते हैं।
फोटो कैप्शन 27एसएफडीएम2.: राहगीरों को पानी पिलाते हुए संस्था की कार्यकत्र्ता।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है