abslm 20/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हाट में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर गांव के सरपंच बीरबल एवं स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा किरण ने 458 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुपर 100 में चयनित होकर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया। प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा किरण, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा प्रियंका व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्रा नेहा को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के मुख्य अध्यापक राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल स्टाफ पूरी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ा रहा है और उसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस मौके पर सरपंच बीरबल, ईश्वर सिंह, शीशपाल व शिवकुमार मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम5.: बच्चों को सम्मानित करते हुए अतिथिगण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है