A B S L M न्यूज़ 22/5/2023
अतर्रा (बाँदा) आज 21/5/ 2023 रविवार को सरस्वती इण्टर कालेज अतर्रा में विद्यालय प्रबंध समिति का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री आशीष कुमार पाण्डेय को निर्विरोध प्रबंधक चुना गया। निर्वाचन अधिकारी श्री रामनरेश गर्ग (एडवोकेट) तथा पर्यवेक्षक श्री अखिलेश कुमार दीक्षित उप प्रधानाचार्य रा0 इ0 का0 बाँदा की देख रेख में निर्वाचन सम्पन्न हुआ निर्वाचन में सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नव निर्वाचित प्रबंधक तथा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर श्री ज्वाला प्रसाद ओझा श्री कवींद्र दिवेदी श्री त्रियुगी नारायण गर्ग (एडवोकेट) श्री ब्रम्हदत्त शुक्ला श्री रमेश चंद्र
दिवेदी पूर्व प्राचार्य श्री मार्तण्ड सिंह पूर्व प्राचार्य श्री डॉ इन्द्रनारायण दिवेदी श्रीमती अर्चना वर्मा (प्रधानाचार्य,) श्री शिवनारायण पांडेय आदि ने बधाई दी। निर्वाचन में श्री शिवदत्त त्रिपाठी प्राचार्य
ब्रम्हविवज्ञान इंटर कालेज अतर्रा श्री अशोक कुमार शुक्ला प्राचार्य श्री कामता शास्त्री इ0 का0 बदौसा शिक्षाविद के रूप में उपस्तिथ रहे।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
संवाद
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है