AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि ट्रॉयल देने आए सभी खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

 abslm 23/5/2023

सिरसा, 22 मई।  सिरसा क्रिकेट ऐसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बताया कि अंडर 16 व अंडर 19 के क्रिकेट ट्रॉयल शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा में  लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंडर 16 के ट्रॉयल शुक्रवार 26 मई, 2023 को प्रात: 7:30 बजे व अंडर 19 के ट्रॉयल शनिवार 27 मई को प्रात: 7:30 बजे इसी स्थान पर लिए जाएंगे।
डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि ट्रॉयल देने आए सभी खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी ट्रॉयल देने आएंगे वह अपनी पूरी किट सफेद डे्रस में आएंगे। खिलाड़ियों को अपने साथ अपना जन्म प्रमाण-पत्र भी जो कंप्यूटराईजड हो व इसके साथ-साथ आधार कार्ड की कॉपी लाना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अंडर 16 के लिए खिलाड़ी 01-09-2007 के बाद और 30-08-2009 से पहले का जन्म होना चाहिए। अंडर 19 के लिए जन्म 01-09-2004 के बाद का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट और दो किलोमीटर की रेस होगी।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है