A B S L M न्यूज़ 22/5/2023
अतर्रा (बाँदा) आज शनिवार को जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में अतर्रा तहसील में सम्पूर्ण तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बाँदा ने की
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समय वधता के साथ किया जाय।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि पैमाइश एवं सीमांकन का कार्य लांम्बित नही रहने पाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस दिवस अतर्रा में कुल 134 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमे से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिए गए । कि संम्बन्धित आवेदन पत्रों का समेवद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाये।
समफन फिवश में राजस्व 75 पुलिस23 11 समाज कलयाण 02 स्वास्थ्य 01 व
अन्य विभागों से संम्बन्धित 22 आवेदन पत्र प्रप्त हुए।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर में उपजिलाधिकारी अतर्रा नमन मेहता तहसीलदार श्रीराम व मुख्य चिकित्साधिकारी बाँदा व पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री अभिनंदन क्षेत्रअधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद कोतवाली प्रभारी अतर्रा श्री मनोज कुमार शुक्ला सहित सभी तहसील कर्मचारी उपस्त्तिथ रहे।
अवधेश शिवहरे
व्यूरी चीफ A B S L M न्यूज़ दिल्ली
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
संवाद
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट A B S.L M न्यूज़ दिल्ली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है