abslm 27/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, वीरवार सांय को सफीदों क्षेत्र में तेज तुफान के साथ जोरदार बारिश हुई। बीच में हलकी सी ओलावृष्टि भी हुई। इस बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को पड़ रही भारी गर्मी से राहत मिली। दोपहर से तेज धूप खिली हुई थी और भारी गर्मी पड़ रही थी कि सांय को मौसम ने एकदम से करवट ली और पूरा आसमान बादलों से घिर गया। कुछ ही पलों में तेज तुफान शुरू हो गया और चारो ओर धूल का आलम हो गया।
कुछ ही देर में बारिश शुरू होने के बाद लोगों को धूल भरी आंधी से राहत मिली और उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया और मौसम में ठंडक घुल गई। इस बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है और लोगों ने गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश शुरू होते ही बच्चे बारिश में नहाने के लिए बाहर आ गए और उन्होंने बारिश का खूब आनंद उठाया।
फोटो कैप्शन 25एसएफडीएम7.: पुरानी अनाज मंडी में भरा बारिश का पानी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है