abslm 18/11/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान पार्क का हरियाणा स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। राजकीय स्कूल के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह ने बच्चों व अध्यापकों विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरे के दौरान बच्चों ने विज्ञान पार्क का भरपूर आनंद लिया व इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जीव विज्ञान प्राध्यापक पवन कुमार, भौतिक विज्ञान प्राध्यापक राजेश शर्मा, भूगोल प्राध्यापक नसीब, गणित प्राध्यापक रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के मॉडलों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों व अध्यापकों ने पार्क की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पार्क उन्होंने पहली बार देखा है। इस मौके पर सोहन लाल, देवेंद्र कुमार, नीलम जोशी व दीप्ति मौजूद थीं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है