ABSLM 2/12/2023
अलवर जिले के गांव रेटा में तीन चार नागोरी डीजे है जिनमे लिमिट से चौगुनी कर्कश तेज आवाज में अश्लील संगीत बजाए जाते है और वो भी रात भर ,चेक करने के बहाने सुबह दोपहर शाम ,और इसके अलावा अवेध शराब की दुकान भी दिन रात लोगो को परेशान करती है इन लोगो को निवेदन करने पर जवाब मिलता की डीजे का पुलिस प्रशासन द्वारा परमिशन है आप को बता दें क्या अश्लील संगीत और इतनी तेज आवाज का परमिशन पुलिस प्रशासन द्वारा हो सकता है की मकान गिरने तक की स्थिति बनी रहती है और बच्चे और बुजुर्ग लोगो के मरने तक की नोबत आ रही है यदि इस प्रकार की अनुमति पुलिस प्रशासन जी वालो को देता है फिर तो वो दिन दूर नहीं जब मनुष्य इस असहनीय ध्वनि प्रदूषण से अपना मानसिक संतुलन और अनेक भयंकर बीमारियों जैसे माइग्रेन ,दिल का दौरा, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित होकर इस गांव का सर्वनाश हो जाएगा क्युकी चार सो घर की इस बस्ती में कुछ गिने चुने दबंग लोगो को छोड़कर बाकी सब मध्यम वर्ग के लोग डीजे की असहनीय कर्कस तेज द्वानी और अवेध शराब के कारण गांव के मनचले लोगो के उत्पात के कारण इस कदर परेशान हैं की शिकायत करने पर पूर्व में कई बार पुलिस प्रशासन ने उन पर ही जूठे इल्जाम लगाने की धमकी देकर भयभीत कर रक्खा है और गांव के दबंग लोगो द्वारा भी इनकी हिमायत ली जाती है इस कारण से दोनो तरह की परेशानी से गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग जम्बू कश्मीर बॉर्डर की तरह जीवन यापन कर रहे हैं पता नहीं कब डीजे बज जाए पालतू दूध वाले पशु गाय भैंस का दूध काड़ते वक्त भी चौकन्ना रहना पड़ता है कोई नवजात शिशु हो तो परिवार की चिंताएं बढ़ जाती हैं की डीजे के कर्कश तेज आवाज से बच्चे की केसे रक्षा होगी ,कोई बीमार पड़ जाए तो चिंताएं बड़ जाति है पड़ने वाले बच्चे दिन रात रो रो कर पड़ते हैं लड़ाई झगड़ा होने के डर से अपनी परेशानी माता पिता को शेयर नही करते ,गांव के हालात दिन रात बिगड़ते ही जा रहे है लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो रहा क्योंकि भविष्य की धमकियों के डर से कोई शिकायत करने का साहस नहीं जुटा पाता है किसी को अवेध शराब के ठेकेदार की धमकी किसी को गांव के मनचले और दबंग लोगो की धमकी तो किसी को प्रशासन की अप्रत्यक्ष धमकी ,अवेध शराब के कारण भी कई अप्रिय घटनाए गांव में हो चुकी हैं और दिन रात नारी शक्ति परेशान रहती हैं अपना दुखड़ा किस से रोए पति की शिकायत करे तो मरने की धमकी,पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर गांव समाज के दबंग लोग उस बेचारी औरत को ही कुल खानदान के तहाने मारकर जीने नही देते,और ये सबकुछ कुछ चंद लोगो के कारण हो रहा है जिनके खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है,किसी ना किसी कारण से पूरा गांव एक नर्क भरी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं,वो भी ऐसी समस्याओं के कारण जिनको शासन प्रशासन चाहे तो मानवता के नाते एक पल में समाधान कर सकता है
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है