AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कोई भी सरकार आखिर क्यों नही बनाती है पत्रकार सुरक्षा कानून

बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर

पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तम्भ माना गया है आपको बता दें आज जो दुर्गति इस चौथे स्तंभ की हो रही है वो दुनिया में किसी की भी नही हो रही है किसी भी संस्था के संवाददाता चाहे वो प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक,कोई भी ना सुरक्षित है और ना ही अपराधिक मामलों एवम भ्रष्टाचार मामलो की कवरेज करने में स्वतंत्र है आप को बता देसालो से संघर्ष करने के बाबजूद भी पत्रकारों के कई बड़े बड़े संगठनों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन एवम लिखित ज्ञापन राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार को दिए गए लेकिन आज तक केवल खाली आश्वासन देकर बात को टाल दिया जाता है जिसके कारण भ्रष्टाचारी एवम अपराधिक  तत्वों के दिल दिमाग से मीडिया का भय इतना निकल गया है की खुले आम ना तो कोई भ्रष्टाचार करने से डरता है ना ही अपराधिक मामलों को अंजाम देने से डरता है और कोई मीडिया कर्मी अगर सच्चाई की आग में पांव रखता है तो उसको या मार दिया जाता है या इतना प्रताड़ित कर पत्रकारिता से संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया जाता है क्योंकि सब को पता है की आज जितनी भी मीडिया की भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्थाएं हैं 

उनमें से कुछ का तो इतना भी पॉवर नही है की स्वतंत्र रूप से किसी भी मामले में शासन प्रशासन से पूछताछ कर सकें,क्युकी उनको ये भी अच्छी तरह विदित है की आज तक जब राष्ट्र का चौथा स्तम्भ कहनाले वाली मीडिया द्वारा इतने धरने प्रदर्शन एवम प्रयास के बाद जब कोई भी सरकार इनका पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को तैयार नहीं हैं तो ये मीडिया कर्मी हमारा क्या बिगाड़ लेंगे, आप को बता दे इस कदर अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है खुले आम पत्रकारों के उपकरण छीन लिए जाते हैं कोई भी बदसलूकी एवम मारपीट कर के चला जाता है और वो भी शासन प्रशासन की नजरो के सामने ,क्योंकि सरकार इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को तैयार नहीं हैं,की किसी भी सरकार के भ्रष्ट राजनेताओं के काले कारनामे मीडिया कर्मी सार्वजनिक कर डालेंगे,और कुछ  गिने चुने भ्रष्ट राजनेताओं एवम प्रशासनिक अधिकारियों के कारण ये महत्वपूर्ण कार्य अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हो पाया है आप को बता दे सत्य को कुछ समय के लिए दबाया तो जा सकता है परंतु मिटाया नहीं जा सकता,

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है