abslm 13/1/2024 एस• के• मित्तल
उचाना, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना विधानसभा क्षेत्र को करीब 34 करोड़ रूपए की चार विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव घोघडि़यां में नवनिर्मित गांव ज्ञान केन्द्र, घोघडि़यां से कहसून वाया बड़ौदा तथा गांव के मैन रोड़ से नागदेव मंदिर तक सड़क का उद्घाटन किया तथा उचाना से लितानी रोड़ तक बनी सड़क के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत घोघडि़यां से कहसून तक बनी करीब तीन किलोमीटर लम्बी सड़क पर एक करोड़ 43 लाख 72 हजार रूपए खर्च हुए है, इसके अलावा पंचायती राज के अन्तर्गत गांव के मैन रोड़ से नागदेव मन्दिर तक 49 लाख रूपए की लागत से पक्की सड़क बनाई गई है, इसी तरह 27 लाख रूपए की लागत से गांव घोघडि़यां में बने ग्रामीण ज्ञान केन्द्र का लोकार्पण किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 18 किलोमीटर लम्बी सड़क को साढ़े पांच मीटर से सात मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, इस सड़क के विस्तारीकरण पर 31 करोड़ 37 लाख रूपए अनुमानित लागत आएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होगी और क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात सुविधा सुलभ होगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि राज्य सरकार की विकासपरक नीतियों एवं योजनाओं की बदौलत हरियाणा प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और पूरे प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाकर आधारभूत ढ़ांचे को अदभूत मजबूती प्रदान की जा रही है। विकास की इस मुहिम का उचाना विधानसभा क्षेत्र को भी बराबर फायदा मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक एक हजार से ज्यादा ई- डिजिटल लाईब्रेरियों का निर्माण किया जा चुका है और अब गांव स्तर पर ग्रामीण ज्ञान केन्द्र स्थापित करने की शुरूआत की गई है। इन ग्रामीण ज्ञान केन्द्रों में भी गांव स्तर पर युवाओं को लाईब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। घोघडि़यां गांव में बनाए गए ग्रामीण ज्ञान केन्द्र का युवाओं को अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में काफी फायदा होगा और नागदेव मन्दिर तक बनी सड़क से मन्दिर में हर वर्ष लगने वाले मेला में श्रद्वालुओं को आने- जाने में सुविधा मिलेगी।
%20(1).jpeg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है