ABSLM 3/1/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के एंजल्स पैराडाइज प्री स्कूल में चलाए जा रहे शीतकालीन कैंप में तीसरे दिन समाजसेवी मुकेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र भारद्वाज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुकेश भारद्वाज ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और मोबाइल से होने वाली समस्याओं से बच्चों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय अपने माता-पिता, अध्यापकों व दोस्तों के साथ बिताना चाहिए। इस तरह के कैंपों में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और स्कूल से अलग बहुत सारी गतिविधियां सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र भारद्वाज, प्रिंसिपल सतीश शर्मा, सोनिया शर्मा, अंशु सैनी, निशु सैनी, अंकिता, रेखा, सरोज, रीना व निर्मला मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 3एसएफडीएम6.: कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व बच्चे।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है