A B S L M न्यूज़ 5/1/2024
बांदा -देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत करहिया गांव में आज दोपहर एक तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे करहिया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद (52)स्व केदार प्रसाद वृद्ध किसान को डम्फर ट्रक ने कुचलते हुए मौके से भाग कर ट्रक को दूर खड़ा करने के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ, साइकिल सवार किसान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आनन फानन में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने शव को बिना बताए घटना स्थल से लेकर चली गई है।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा
संवाद
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है