ABSLM 15/3/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के होनहार छात्रों ने मिशन बुनियाद में परचम लहराया है। स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि स्कूल के सात बच्चों ने मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा पास की है, जो कि पूरे जिले में प्रथम रहा है। इस मौके पर इस परीक्षा को पास करने वाले सातों बच्चों व इनको पढ़ाने वाली शिक्षिका निर्मला बूरा को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। प्राचार्य योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कहा कि यह विद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है और इससे विद्यालय की बुनियाद ओर मजबूत हुई है। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
इसमें बच्चों को नीट व इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है तथा बच्चों का चयन लेवल 3 की परीक्षा के माध्यम से होता है। विद्यालय के प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने बताया कि विद्यालय से अभिषेक, केशव, कविराम, शिवम, भारती, आदर्श व लवकेश ने यह परीक्षा पास की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
फोटो कैप्शन 14एसएफडीएम1.: उतीर्ण बच्चों व शिक्षिका को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है