abslm 13/3/2024एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में स्वास्थ्य विभाग के काऊंसलिंग सैल एवं वूमेन सेल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अच्छी जीवन शैली के महत्व, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, मोबाइल के महत्व एवं दुष्प्रभाव, रक्तदान विषय पर अपने-अपने विचार रखे। ब्लॉक काउंसलर कुशलवीर ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि छात्राओं को अपने आहार और जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने आप को योगा व मेडीटेशन के माध्यम से फिट रखे और हर प्रकार के तनाव से दूर रहें।
प्रतियोगिता एमए अंतिम वर्ष की छात्रा अंशु प्रथम, एमए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा तानिया तृतीय स्थान पर रही। विजेता रही छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनीता, मंजू देवी, डा. सुनील देवी व सरबजीत कौर विशेष रूप से मौजूद रहीं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है