AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

तृप्ति मंगला व पलक जैन ने की एनपीटीईएल परीक्षा पास

abslm 14/04/2024 एस• के • मित्तल 

सफीदों,  सफीदों के शिक्षण संस्थान नोलेज प्वाईंट इंस्टीस्च्यूट की छात्रा तृप्ति मंगला व पलक जैन ने एनपीटीईएल (नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग) परीक्षा पास की है। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर इंस्टीट्यूट व उनके परिवारों में खुशी की लहर है। इंस्टीट्यूट पहुंचने पर संस्थान की चेयरमैन डा. पूनम सिंगला मित्तल ने दोनों छात्राओं का जोरदार अभिनंदन किया और उनको इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डा. पूनम सिंगला मित्तल ने बताया कि एनपीटीईएल एक भारतीय ई लर्निंग प्लेटफार्म है। यह छात्रों को आईआईटी से सीखने का मौका देता है। यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (एसटीईएम) विषयों के लिए एक भारतीय ई-लर्निंग मंच है।

इसे आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान ने मिलकर विकसित किया है। यह उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों का उपयोग करता है। यह ऑनलाईन शिक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों में नि:शुल्क ऑनलाईन पाठ्यक्रम प्रदान करता है और साथ ही इसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी लेता है। इसी कड़ी में इस संस्थान की 2 छात्राओं तृप्ति मंगला व पलक जैन जोकि 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं ने यह परीक्षा पास की है। इन दोनों बच्चों ने ट्रेनिंग लेकर एनपीटीईएल परीक्षा को 9वीं कक्षा में ही पास कर लिया। डा. पूनम ने बताया कि इस परीक्षा को ज्यादातर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही देते लेकिन पलक जैन व तृप्ति मंगला ने इसे 9वीं कक्षा में कर लिया है।
 
फोटो कैप्शन 11एसएफडीएम1.: परीक्षा में उर्तीण रही दोनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए डा. पूनम सिंगला मित्तल।

 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है