AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बाबा साहेब ने समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ आजीवन आवाज उठाई: नरेश बराड़

abslm 15/4/2024 एस• के• मित्तल 


सफीदों,  डा. आंबेडकर समाज सुधार समिति के तत्वावधान में उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षाविद् एवं समाजसेवी नरेश सिंह बराड़ व समाजसेविका ऊषा बराड़ ने शिकरत की। वहीं आयोजक समिति के अध्यक्ष कैप्टन भीम सिंह, कैप्टन सूरत सिंह, ग्राम सरपंच सुशील सैनी, कुष्ण सिंह, गंजे सिंह, सुभाष चंद्र, जगत सिंह, सतपाल सिंह, रामभज, महावीर व प्रो. दिनेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। 

आयोजक समिति आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतीमा पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया गया। अपने संबोधन शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर गरीबों, किसानों, महिलाओं और मजदूरों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने समाज में फैली ऊंच-नीच, छूआछूत, जात-पात तथा वर्ग व्यवस्था के खिलाफ आजीवन आवाज उठाई। डा. अम्बेडकर ने शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि शिक्षा ही इंसान को आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता को बढ़ावा दिया और भारत के संविधान का निर्माण करके सभी को उनके हक प्रदान किए। बाबा साहेब द्वारा संविधान में निर्मित कानूनों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब डा. अंबेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। आज हम सबको डा. अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 
फोटो कैप्शन 14एसएफडीएम1.: बाबा साहेब को नमन करते हुए अतिथि व गण्यमान्य लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है