AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डा. अंबेडकर ने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किए: विजयपाल सिंह

abslm 15/4/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने आहलूवालिया भवन स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े ही उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर एडवोकेट विजयपाल सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।


अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता प्राप्त हुई। बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कश्मीर में धारा 370 को सिर्फ तात्कालिक रूप से लागू करने कहा था और वे इस धारा को स्थायी रूप से नहीं चाहते थे। डा. अंबेडकर के सपने को पूरा करते हुए भाजपा ने काश्मीर से धारा 370 को हटाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और भेदभाव की खाई पाटने के लिए देश को सशक्त संविधान दिया। इस अवसर पर शीशपाल बैरागी, गुरप्रीत सिंह नत, गीता बिटानी, राजकुमारी, डा. अशोक गर्ग, ओमप्रकाश, आशीष व प्रवीन आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन 14एसएफडीएम3.: बाबा साहेब प्रतीमा पर माल्यार्पण करते हुए एडवोकेट विजयपाल सिंह व अन्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है