ABSLM 3/12/2024
तिजारा ईशरोदा मोड के समीप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन्मदिन पर भाजपा नेता देशपाल यादव ने डाॅ श्राॅफ चैरिटी आई हाॅस्पिटल के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन पुर्व जिला प्रमुख भाजपा नेता राजू यादव के मुख्यातिथि किया।जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉ तुषार एवं डॉ बोवेन्द्र सिंह ने 117नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां एवं चश्मा निशुल्क वितरित की।
मुख्यातिथि राजू यादव ने लोगों को आंखों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस तरह के शिविर हर गांव में लगने चाहिए ताकि बीमार लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सके।आयोजक देशपाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ श्राॅफ चेरिटि अस्पताल सभी तक नेत्र चिकित्सा का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।इस अवसर ओमप्रकाश यादव, मिंटुयादव, विक्रम सिंह गुर्जर, भानुप्रिया यादव, देवपाल यादव,गोपेश पाल यादव , अमरसिंह,रमेश कुमार, अमित कुमार, अंजलि, पारुल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है