ABSLM 12/08/2025
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्वभर में युवाओं से संबंधित मुद्दो, चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना तथा युवाओं की सक्रिय भागीदारी को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय विकास में बढ़ावा देना हैं। यह शब्द लाॅयन्स कल्ब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष रमेश साहुवाला ने अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय ध्यान मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा दिंसबर 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित करके इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया तथा 12 अगस्त 2000 में पहली बार पूरे विश्व में यह मनाया गया।
श्री साहुवाला ने कहा इस दिवस पर युवाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज रखने का अवसर मिलता हैं, सरकारे और संस्थाएँ युवा-हितैषी नीतियाँ बनाने के लिए प्रेरित होती हैं। अंतराष्ट्रीय सहयोग और समाजिक एकता में युवाओं का योगदान बढ़ाना, शांति और विकास तथा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को शामिल करना हैं। उन्होंने कहा भारत में 37 करोड़ युवा हैं जो कुल जनसंख्या का 27 प्रतिशत हैं। जिनके लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति , नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्किल इंड़िया मिशन व फिट इंड़िया मूवमेंट जैसी संस्थाएँ बना रखी हैं। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, उनका समग्र विकास, उन्हें संगठित कर सामुदायिक विकास में उनका योगदान, उनको सामाजिक सेवाओं में लगाना, उनके लिए रोजगार अवसर बढा़ना तथा उनके स्वास्थ के ऊपर ध्यान देना हैं।श्री साहुवाला ने कहा संयुक्त राष्ट्र का यह लक्ष्य है कि 2030 तक युवाओं की क्षमताओं को सशक्त करना हैं तथा युवाओं से संबंधित मुद्दों और उनकी समस्याओं का समाधान करना हैं। इससे पूर्व सेंटर की संचालिका दीपा व रजनी सोनी मैंडम ने मुख्य अतिथि स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और इस दिवस पर महिलाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जीतने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि रमेश साहुवाला द्वारा स्मृति चिन्ह, उपहार एवं मेडल देकर समानित किया गया। इस अवसर पर विजय गोयल, संदीप, पवन कुमार, रंविद्र, वासु, अमर, रितुन, पारूल, नीलम, रीना, भावना व पायल उपस्थित थें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है