ABSLM 23/09/2025
चंडीगढ़। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद हुकूमचंद जैन जी द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। शहीद हुकूमचंद जैन जी के बलिदान को याद करते हुए समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि देश के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। शहीद हुकूम चंद जैन को स्मरण करते हुऐ कहा की वे महान देशभक्त व कुशल प्रशासक थे उनकी काबलियत को देखते हुए बहादुरशाह जफर ने उन्हेंं हांसी, हिसार और करनाल जिले के कुछ गावों का कानूनगों नियुक्त किया था। 29 मई, 1857 को लाला हुकुम चंद तथा मुनीर बेग के नेतृत्व में जनता ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। हांसी की लाल सडक़ देश की आजादी के लिए यहा के वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों की साक्षी है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बहादुरशाह को सहायता करने का आश्वासन देने का पत्र लिखने के आरोप में अंग्रेजों ने हुकुम चंद व उनके भतीजे फकीर चंद तथा मिर्जा मुनीर बेग को फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि आज शहीदी दिवस पर हांसी में जन्में 1857 की क्रांति के महानायक शहीद हुकूमचंद जैन जी को नमन करते हुए हम खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और शौर्य गाथाओं को अमर रखने के लिए आज हम देश के इस वीर योद्धा को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में वैश्य समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। अनेकों वैश्य क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध तन-मन-धन से अंग्रेजो के विरूद्ध लौहा लिया और देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वतंत्रता संग्राम में जब भी हरियाणा के योगदान की बात होगी शहीद हुकूमचंद जी का नाम हमेशा अग्रिम पंक्ति में लिया जाएगा। उनका जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा है जो आने वाली पीढ़ीयों का मार्गदर्शन करता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल, पवन अग्रवाल, महासचिव राजेश सिंगला, बलराम गुप्ता, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु गोयल सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने भी हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद हुकूमचंद जैन जी को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है