AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अमर साहुवाला बने हरियाणा पायथियम एसोसिएशन के सिरसा जिला संयोजक

 abslm 9/10/2025 


हरियाणा पायथियन एसोसिएशन ने सिरसा जिले के लिए श्री अमर साहुवाला को संयोजक  नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से जिले में कला संस्कृति और पारंपरिक खेलों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस नियुक्ति पर श्री अमर साहुवाला ने  हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का विषय है। उन्होंने श्री बिजेंद्र गोयल संस्थापक मॉडर्न पायथियम गेम्स श्री राजेश जोगपाल आईएएस ;सेवानिवृत्त अध्यक्ष हरियाणा पायथियम एसोसिएशन एवं ट्रस्टी , कुमारी वंदना दिशाडिआ आईएएस उप प्रधान ,  सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा समर्पण और जिम्मेदारी के साथ निभाएँगे। सभी पदाधिकारियों एवं राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का हार्दिक आभार जताया।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 से 9 नवम्बर 2025 को बेंगलुरु शहर में द्वितीय राष्ट्रीय पायथियम खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में देशभर से कलाकार संगीतकार खिलाड़ी और सांस्कृतिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय कला संस्कृति और परंपरा के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

श्री अमर साहुवाला ने बताया कि वे सिरसा की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए  सदस्यीय समिति  का गठन शीघ्र करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पायथियम आंदोलन को सिरसा में सशक्त बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे और हरियाणा पायथियम एसोसिएशन के उद्देश्यों की पूर्ति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस ऐतिहासिक संगठन से जुड़ने और सिरसा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।  उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी वरिष्ठों और साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और आश्वासन देता हूँ कि मैं अपनी सभी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का पूर्णतः निर्वहन करूंगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है