abslm 7/11/2025
वन्दे मातरम् के दो शब्दों ने देशवासियों में देशभक्ति के प्राण फूंक दिए थे और आज भी इसी भावना से यह गीत गाया जाता हैं तथा देश के लिए सर्वोच्च त्याग करने की प्रेरणा देशभक्तों को इस गीत के माध्यम से मिलती हैं। ये शब्द लाॅयन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय प्रीत नगर में ब्यूटी पार्लर के छः माह का कोर्स पूरा होने पर छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए तथा राष्ट्रीय गीत की रचनाा के पूर्व संध्या पर कहे। उन्होंने कहा इस गीत ने भारतीय युवाओं को एक नई दिशा-प्रेरणा दी तथा देश को स्वतंत्र कराने में महान योगदान दिया। उन्होंने कहा इन दो शब्दों ने देश को आत्म सम्मान दिया और लोगो में देश प्रेम की भावना जगा दी तथा हजारों वर्षो से सुस्त पड़ा ये देश इस गीत से निद्रा से जाग उठा। उन्होंने कहा इस गीत की रचना 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर बंकिम चंद्र चटर्जी ने की तथा इसको प्रथम बार नोवल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ने गाया।
श्री साहुवाला ने कहा वन्दे मातरम् एक देशभक्ति गीत हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगो को प्रेरित करने के लिए शक्तिशाली नारा बन गया था जिससे लोगो में राष्ट्र के लिए प्रेम, भक्ति और देश को भारत माता के रूप में पूजने की भावना व्यक्त हो गई थी। उन्होंने कहा यह गीत भारत माता की सुंदरता, शक्ति और कृपा का वर्णन करता हैं तथा यह भारत की तकनीकी, प्रगति और राष्ट्रीय गौरव को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा वंदे मातरम् ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी इसलिए इसे जन-गन-मन राष्ट्रीय गान के समकक्ष सम्मान मिलता हैं। उन्होंने कहा वन्दे मातरम् को सांस्कृतिक और देशभक्ति के अवसरों पर गाया जाता हैं, जो देश के ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम की गहराई से जुड़ा हैं तथा ब्रिटिश शासन के दौरान यह गीत प्रतिरोध का प्रतीक बन गया था और इसे विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक बैठकों में गाया जाता था। इससे पूर्व सेंटर की संचालिका संदीप कौर ने मुख्य अतिथि स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत करते हुए कहा कि मैंने पूरी लगन एव मेहनत से छात्रों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया हैं और ये सभी छात्राएं आत्मनिर्भर बन चूकी हैं। इस अवसर पर स्वामी रमेश साहुवाला ने सभी छात्राओं को कोर्स पूरा होने पर उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए और इस अवसर पर हरदीप कौर, कंनिका, मुस्कान, संदीप प्रियंका, सिमरन, नीतू, जसवीर कौर तथा अर्शदीप कौर उपस्थित थें।
--
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है