AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

‘द लास्ट ट्राइल’ के प्रीमियर से ‘रसियन फिल्म डेज’ की शुरुआत

ABSLM -15-10-2018
भारत में लगातार चौथी बार रसियन फिल्म डेज’ नामक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आलोक में 12 अक्टूबर को मंडी हाउस स्थित रसियन सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये इसका बाकायदा उद्घाटन किया गया। रूस के संस्कृति मंत्रालयरूसी फिल्म निर्माता संघरसियन नेशनल फंड ऑफ कॉपीराइट्स होल्डर्स सपोर्टभारत में रूसी दूतावासरसियन कल्चर एवं साइंस सेंटर और स्टार मीडिया फिल्म कंपनी द्वारा समर्थित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन रूसी फिल्म महोत्सव कंपनी सिनेमारूस’ की ओर से किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन एलेक्सी पेट्रुखिन द्वारा निर्देशित रूसी थ्रिलर ड्रामा द लास्ट ट्राइल’ का विश्व प्रीमियर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों के अलावा फिल्म के कलाकार भी मौजूद थे। इस फिल्म को रूसी अभिनेत्री एना चुरीना और अलीसा ग्रेबेन्सचिकोवा ने प्रस्तुत की थी। इसके अलावा गैलिना लेमेशेवावैलेंटाइना माजुनिनाआर्टम तकाचेंको और विक्टर खोरीन्याक जैसी प्रमुख रूसी हस्तियां भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। 
उल्लेखनीय है कि इस बार यह उत्सव रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन और रूस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की बैठक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा भी होगा। फिल्म समारोह अभी से ही अपनी सीमाओं का विस्तार भी कर रहा हैक्योंकि इसके जरिये सबसे सफल और प्रमुख फिल्मों को न केवल दिल्लीबल्कि पुणे और मायानगरी मुंबई में भी दिखाया जाएगा। 
बता दें कि भारत में रसियन फिल्म डेज’ रचनात्मक और आर्थिक अभिजात वर्ग के साथ संपर्कों में सुधार करने के साथ-साथ सिनेमा उद्योग में रिश्ते को मजबूत करनेसांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और भारत के साथ रूस के मैत्री को अलग से आकार देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले महोत्सवों का अनुभव इस साल भी महोत्सव की सफलता को पुष्ट बनाता है। मुंबई स्थित फिल्म वितरण और प्रोडक्शन कंपनी आरजी स्टूडियो भारत में हर साल रूसी फिल्मों को क्यूरेट करती है। साथ ही यह भारत में एकमात्र ऐसी कंपनी हैजो रूस में भारतीय फिल्मों और भारत में रूसी फिल्मों का वितरण करती है।
फोरम प्रोड्यूसर एवं रूसी फिल्म निर्माता संघ के सलाहकार, ‘दि हॉलीवुड रिपोर्टर’ की एडिटर-इन-चीफ मारिया लेमेशेवाजो रूसी प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख भी हैंकहती हैं, ‘हर साल आयोजित होने वाला रसियन फिल्म डेज’ अपने बड़े पैमाने के कारण हमेशा दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहा है। पिछले तीन वर्षों से भारत में 15 हजार से अधिक लोगों ने रूसी फिल्मों को देखा है। हमारा मानना है कि सिनेमा में सबसे ज्यादा एकजुट करने वाले तत्वों का समावेश होता है। इस साल हम रूस में बने सबसे स्ट्राइकिंग फिल्मों को प्रस्तुत कर रहे हैं और हमें आशा है कि वे भारत में भी उसी तरह लोकप्रिय होंगेजैसे रूस में हुए हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है