AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किसानों और छोटे दुकानदारों के हो कर्जे माफ: गोबिन्द कांडा


ABSLM सिरसा, 23 जनवरी 2019  

प्रदेशवासियों की समस्याओ का कोई समाधान नहीं हो रहा है। राज्य में ईमानदार मुख्यमंत्री होते हुए भी भ्रष्टाचार च्रम सीमा पर है। राज्य सरकार की चुनाव धोषणा पत्र में किए वायदो को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है। किसान खराब हुई फसलों का मुआवजा मांग रहे हैं। किसानो की इस जायज मांग को भी पूरा नहीं किया जा रहा। फसलो का बीमा करने वाली कम्पनियों को लूटने की छूट मिली हुई है। ये शब्द हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिन्द कांडा ने डिंग रोड पर हलोपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ स्थानीय निवासियों से मुलाक़ात के दौरान उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए कहे। गोबिन्द कांडा ने कहा कि सरकार छोटे दुकानदारों के भी कर्जे माफ करें और उनके व्यवसाय स्थल और समान का मुफ्त बीमा करे। इस दौरान गोबिन्द कांडा ने अनेक लोगों से मुलाकात की। जगह -जगह उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी, जिलाध्यक्ष जयसिंह कुसुंबी चेयरमैन, सुरेंद्र मिंचनावादी प्रधान आढ़तियान एसोसिएशन, रवि प्रकश शर्मा, कुलदीप सिंह पतली डाबर, अनिल यादव नरेल खेड़ा, राजकुमार, कुलदीप मंडा, सुरेंदर कुमार, अमीर गाँधी, परमजीत बाल्मीकि, कर्मजीत बाल्मीकि, रमन, रणजीत, सुरेंदर, हरपाल, अजय, मनीष, विनीत, नरसी राम, रविकांत, गगन, पंकज शर्मा, गौरव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है