AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भाजपा के पांच वर्षों के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र गहरे संकट में -बुवानीवाला

abslm रोहतक, 6 अप्रैल 2019 

। भाजपा के पांच वर्षों के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र गहरे संकट में चला गया है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आज प्रैस को जारी अपने बयान में कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में किसानों की अन्नदेखी भाजपा को भारी पडऩे वाली है। क्योंकि इन पांच वर्षों के दौरान किसानों का केवल और केवल शोषण के सिवाऐं कुछ नहीं हुआ है। बुवानीवाला ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि सब कुछ इन्तजार कर सकता है पर कृषि नहीं। लेकिन, भाजपा सरकार में किसानों को न तो उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया गया, फसल खरीद केन्द्र या तो थे ही नहीं या वहाँ पर पूरी तरह से खरीद हुई ही नहीं है, किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया, कृषि लागत लगातार बढ़ती गई, कृषि ऋण सुविधा अनुपलब्ध थी या अपर्याप्त थी, नोटबन्दी ने नकद आधारित कृषि व्यवस्था को झकझोर दिया है, सहकारी ऋण समितियों तथा सहकारी बैंकों ने किसानों की जमापूंजी को सहकारी ऋण में परिवर्तित करने के अधिकार से किसानों को वंचित कर दिया, ज्यादातर व्यापार की शर्तें कृषि क्षेत्र के खिलाफ थी, फसल बीमा योजना ने किसानों को लूटकर बीमा कंपनियों की जेब भरी, किसानों और खेतिहर मजदूरों को सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो किसानों के दर्द को समझती और महसूस करती है और इसी के चलते चुनाव वायदे के अनुसार छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों का कर्ज माफ किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र कांग्रेस सरकार बनने पर अन्य राज्यों में भी कृषि ऋण माफ करने का वायदा करती है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी किसानों के हालात सुधारने में पहला कदम है और इसके बाद उचित समर्थन मूल्य, कृषि में कम लागत, बैंकों से ऋण सुविधा के द्वारा पार्टी किसानों को कर्ज मुक्ति की तरफ ले जाने का वायदा करते हैं। बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कृषि ऋण चुकाने में असमर्थ है किसान भाईयों के खिलाफ आपराधिक मामलों को भी खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को विशेष महत्व देते हुए हम अलग से किसान बजट प्रस्तुत करने की घोषणा कृषि क्षेत्र के लिए नए युग की शुरूआत है। बुवानीवाला ने कहा कि ये चुनाव बदलाव का चुनाव है और भाजपा को किसानों से बेरूखी की कीमत इस चुनाव में चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कांगे्रस पार्टी दमदार वापिस करेगी और केन्द्र में राहुल गांधी के नेतृव्व में कांग्रेस सरकार बनेगी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है