AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

इन्द्रप्रस्थ अध्ययन केन्द्र दिल्ली के शोधार्थी श्रेणी द्वारा वेब गोष्ठी का आयोजन

abslm 8/08/2020 लक्ष्मण    सिंह स्वतंत्र 


दिनांक 1 अगस्त 2020 मे इन्द्रप्रस्थ अध्ययन केन्द्र दिल्ली के शोधार्थी श्रेणी द्वारा वेब गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय: वर्तमान परिदृश्य में आत्मनिर्भर भारत  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. ए एन डी बाजपेयी जी( प्रो० रानी दुर्गा वाती विश्वविद्यालय जबलपुर पुर्व कुलपति शिमला विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश)  ने अपने उदबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर का मात्र आर्थिक मुद्दा नहीं है । आत्मनिर्भरता को समग्र रूप में समझने की आवश्यकता है । आत्मनिर्भरता के केंद्र में आम जन को ध्यान में रखने की जरूरत है ।परन्तु इस आत्मनिर्भरता में  मात्र आर्थिक पहलू पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है बल्कि शिक्षा,  संस्कृति, राजनीतिक पक्ष पर भी बल दिया जाना चाहिए । आत्मनिर्भरता की राह  आमजन से होते हुए समाज, राज्य  एवं  देश  तक जाती हैं । इसके लिए  छोटे एवं मझोले उदमी पर  ध्यान देने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा जी ( प्राचार्य शहीद भगत सिंह महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय) ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नागरिकों एवं सरकार के मध्य समंवय स्थापित करने की जरूरत है । हर कार्य के लिए सरकार की ओर देखना नहीं चाहिए । उनहोंने कहा कि  जब तक  आयात की आवश्यकता न हो हमें आयातित वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए । अपनी दैनिक दिनचर्या में  स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हम  देश सेवा कर सकते है ।  कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रवीण कुमार, ड़ॉ सीमा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में इन्द्रप्रस्थ अध्यन केंद्र के संरक्षक अदरणीय श्री अजय कुमार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर भारत क्षेत्रीय बोधिक शिक्षण प्रमुख  , केंद्र प्रमुख विनोद शर्मा (विवेक) जी, ड़ॉ सतीश जी, डॉ मालती जी,डॉ मोनिका जी आदि केंद्र के कार्यकर्ता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो० शैलेन्द्र सिंह गौरव, प्रो विजय जायसवाल, प्राचार्य अमितेश शर्मा जी आदि कई शिक्षक व शोधार्थी जे एन यू  दिल्ली, रीवा  से शिमला विश्वविद्यालय से रहे ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है