AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दो ट्रेलर के बीच दबी कार:ट्रेलर डिवाइडर से उछलकर सामने से आ रहे ट्रेलर में घुसा, इनकी चपेट में आई कार में फंसे 5 में से 4 युवकों की मौत, एक गंभीर

abslm 14/9/2021 

दो ट्रेलर के बीच दबी कार:ट्रेलर डिवाइडर से उछलकर सामने से आ रहे ट्रेलर में घुसा, इनकी चपेट में आई कार में फंसे 5 में से 4 युवकों की मौत, एक गंभीर

चौमूं6 घंटे पहले

जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर में टक्कर के दौरान एक कार उनके बीच में फंसकर चकनाचूर हो गई। इस दौरान एक ट्रेलर के केबिन में आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार पांचों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रेलर में लगी आग पर दो दमकलों की मदद से काबू पाया। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया।


हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें 22 वर्षीय मोहनलाल दादरवाल पुत्र रिछपाल सिंह जाट चेतनदास की ढाणी ग्राम बधाला, थाना रानोली, जिला सीकर का रहने वाला है। 22 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र मदनलाल जाट बरसिंहपुरा थाना रानोली, जिला सीकर का निवासी है। 20 वर्षीय हंसराज पुत्र गोविंदराम जाट कासराडा थाना रींगस, जिला सीकर का निवासी है। वहीं नरेन्द्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह जाट उम्र 25 वर्ष निवासी आलोदा थाना खाटूश्याम जी जिला सीकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप महरिया गंभीर रूप से घायल है, जिसका निम्स अस्पताल में उपचार जारी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है