AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

छठवें दिन 11अधिवक्ता अनसन में बढ़े, संघर्ष समिति ने डी एम संघ बैठक कर किया वार्ता

ABSLM 22/11/2022


खागा (फतेहपुर) तहसील खागा में स्टांप शुल्क की बढ़ोतरी के खिलाफ में 35 वें दिन आम हड़ताल जारी रही । और तहसील खागा में किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं हुआ ।तथा अनशन के छठवें दिन रमाकांत गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में 11 लोग अनशन पर बैठे रहे।खागा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की स्टांप शुल्क बढ़ोतरी को लेकर चल रही अनशन की अध्यक्षता कर रहे रमाकांत गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आज के अनसन में मुख्य रूप से  जगत नारायण तिवारी, छेदीलाल गुप्ता, चंद्रभान मिश्रा, हरिओम सिंह ,बंक नाथ गोस्वामी ,अभय वर्मा ,बसंत लाल साहू ,हरिश्चंद्र स्टांप विक्रेता, हरिशंकर सिंह, अजीत मानसिंह आदि शामिल रहे। और इन्होंने बताया कि अनशन में बैठने से पहले आंदोलनकारियों ने जुलूस निकाला जो तहसील परिसर व खागा नगर में भ्रमण किया ।और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। और तय किया कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती आंदोलन जारी रहेगा ।वही संघर्ष समिति के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता व सह संयोजक मोतीलाल ने बताया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें संघर्ष समिति के सह संयोजक मोतीलाल, महेंद्र राज सिंह, हनुमान सिंह यादव, राजेश कुमार द्विवेदी, कृष्णा कांत त्रिवेदी, संजय सिंह ,प्रकाश अवस्थी, आशुतोष पांडे आदि शामिल रहे। और इन्होंने बताया कि जिलाधिकारी फतेहपुर से वार्ता की गयी। जिसमें जिला अधिकारी फतेहपुर ने मांगों के संबंध में गंभीरता से विचार किया ।और कुछ मांगे मानी गई हैं ।तथा कुछ पर आश्वासन दिया गया है ।इसके बाद अधिवक्ताओं ने संयोजक अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संघर्ष समिति की बैठक की गयी। तथा वार्ता की समीक्षा किया गया।और यह तय किया गया कि जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा दिए गए आश्वासन के पूरा होने तक आंदोलन पहले की भांति चलता रहेगा ।इस संबंध में 23 नवंबर को वकीलों के जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई है। जिसमें आंदोलन की अगली रणनीति भी तय की जाएगी। संघर्ष समिति की बैठक में जिला अधिकारी से वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल के  लोगों के अलावा भूपाल सिंह ,राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार मौर्य ,इसराइल फारूकी ,रामचंद श्रीवास्तव, मलखान सिंह ,इंद्रेश कुमार पांडे, केश चन्द्र मिश्रा ,राहुल तिवारी, सुमन सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है