पिकी बेदीनई दिल्ली। कांस्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में एयर कमांडर महेन्द्र सिंह वीएसएस (रिटायर्ड) ने अपनी किताब `हाओ टू बी हैप्पी' का विमोचन वरिष्ठ लोगों व सेना के गणमान्य अधिकारियों के समक्ष किया। इस मौके पर किताब के लेखक ने अपनी किताब के बारे में बताते हुए कहा कि खुशी जिन्दगी में हर इंसान का मुख्य लक्ष्य होनी चाहिए लेकिन आज भी हम उससे कोसों दूर हैं। हम हमेशा ताकत, पैसा, हैसियत के पीछे इस सोच में भागते रहते हैं कि इसी से हमें खुशी मिलेगी पर यह हमारी भारी गलती है।हम खुशी को बाहर खोजते रहते हैं पर खुशी तो हमारे अंदर ही है। हंसते रहो और स्वस्थ रहो। हंसना एक तरह की दवा है जो निश्चित ही हमारे व्यवहार में एक नई ऊर्जा लाता है। गुस्से पर एक मुस्कुराहट ही काफी है। लेकिन हमें लगता है कि गुस्से हंसी से ज्यादा सस्ता है परन्तु सूरज की रोशनी, पानी तथा हवा की भांति मुस्कुराहट भी कोई मोल नहीं देना पड़ता है। इसलिए सदा अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखनी चाहिए।कार्यक्रम में आए इंडोनेशिया के राजदूत माननीय रिजाली इंड्रीकुस्मा तथा आए हुए अन्य मेहमानों ने लेखक की पुस्तक की बहुत तारीफ की और उनकी इस सोच को बहुत सराहा। साथ ही उन्होंने लेखक को बधाई दी और उनके जीवन में अपार खुशियों के लिए शुभकामनाएं दी।
-
|
Home
» समाचार
» साहित्य
» एयर कमांडर महेन्द्र सिंह वीएसएस (रिटायर्ड) ने अपनी किताब `हाओ टू बी हैप्पी' का विमोचन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है