ABSLM -17/02/2015
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर लगातार नीचे आती जा रही है। जनवरी, 2015 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जनवरी, 2014 की तुलना में -0.39 फीसदी (अनंतिम) रही। इसका मतलब यही हुआ कि महंगाई दर अब शून्य से भी नीचे आ गई है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2014 में 0.11 फीसदी (अनंतिम) और जनवरी, 2014 में 5.11 फीसदी थी। सभी जिन्सों का अधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2004-05=100) जनवरी, 2015 में 0.8 फीसदी घटकर 178.3 अंक (अनंतिम) के स्तर पर आ गया।
प्राथमिक वस्तुओं के समूह का थोक मूल्य सूचकांक इस दौरान 1 फीसदी घटकर 246.6 अंक (अनंतिम) रह गया। इसी तरह खाद्य पदार्थों के समूह का थोक मूल्य सूचकांक भी 0.1 फीसदी कम होकर 252.4 अंक (अनंतिम) के स्तर पर आ गया। इस दौरान अंडे 4 फीसदी, ज्वार 3 फीसदी, मांस 2 फीसदी और मछली एवं सब्जियां व फल 1-1 फीसदी सस्ते हो गए। वहीं, दूसरी ओर उड़द 7 फीसदी, मसूर व चने 5-5 फीसदी, अरहर व मूंग 4-4 फीसदी, मक्का 3 फीसदी, बाजरा 2 फीसदी और गेहूं व मसाले 1-1 फीसदी महंगे हो गए।
अखाद्य वस्तुओं के समूह का थोक मूल्य सूचकांक भी जनवरी, 2015 के दौरान 0.7 फीसदी कम होकर 207.6 अंक (अनंतिम) रह गया। इस दौरान फूल 9 फीसदी, कपास बीज 7 फीसदी और कच्ची कपास 3 फीसदी सस्ती हो गई। वहीं, दूसरी ओर कोपरा 4 फीसदी, सोयाबीन 3 फीसदी और सरसों बीज 2 फीसदी महंगे हो गए।
निर्मित उत्पादों के समूह का थोक मूल्य सूचकांक जनवरी, 2015 में 0.3 फीसदी कम होकर 154.5 अंक (अनंतिम) के स्तर पर आ गया। इसके तहत खाद्य उत्पादों के समूह का थोक मूल्य सूचकांक भी 0.6 फीसदी घटकर 171.6 अंक (अनंतिम) रह गया। इस दौरान मिश्रित चाय पत्ती 8 फीसदी, चीनी 2 फीसदी और सूरजमुखी तेल 1 फीसदी सस्ता हो गया। वहीं, दूसरी ओर मूंगफली तेल 5 फीसदी, सरसों तेल व आटा 2-2 फीसदी और सूजी, मैदा व सोयाबीन तेल 1-1 फीसदी महंगे हो गए।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है