Date: 28/02/2015
नई दिल्ली, 28 फरवरी ( वीएनआई)वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज 2022 तक देश से गरीबी हटाने और हर व्यक्ति को रोजगार देने के संकल्प के साथ समाजिक सुरक्षा की अनेक अहम घोषणओ और आधारभूत क्षेत्र मे निवेश बढाने की घोषणा के साथ 2015-16 के लिये लोकसभा में आम बजट पेश किया. अर्थ व्य्वस्था मे सुधार लाने को सरवोच्च प्राथमिकता बताते हुए वित्त मंत्री ने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित सामाजिक सुरक्षा की चार अहम घोषणाओ के साथ निवेश जुटाने के लिये रेलवे, सड़क तथ सिचाई के लिये कर मुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बॉड लाये जाने की घोषणा की.बजट मे उन्होने गरीबो,किसानो पर केन्द्रित अनेक योजनाओ की घोषणा की साथ ही छोटे उद्द्योगो के लिये मुद्रा बेंक बनाने की घोष्णा की. बजट प्रस्तावो में आर्थिक विकास की रूप रेखा पेश करते हुए मनरेगा के लिये आवंटन 50000 करोड़ रुपये और बढाने की घोषणा भी की गई
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आज के आर्थिक माहौल को हाल के वर्षो के मुकाबले अधिक सकारात्मक ्बताते हुए कहा कि गत नौ महीने में देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए कई कदम उठाए गए। उन्होने कहा ' देश के लिए उड़ान भरने का अवसर है '
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है