AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अरविन्द केजरीवाल ने समर्थकों की रैली में उनको अहंकार से दूर रहने की नसीहत दी


Date: 10/02/2015    


नई दिल्ली 10 फरवरी (वीएनआई) अरविन्द केजरीवाल ने समर्थकों की रैली में उनको अहंकार से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि कहा ''उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उससे काफ़ी डर भी लग रहा है. मैं निवेदन करता हूं पूरी पार्टी से कि ज़रा सा भी अहंकार मत करना. कांग्रेस का हाल, बीजेपी का हाल अहंकार की वजह से हुआ. अगर किया तो यही सबक़ जनता हमें पांच साल बाद दिखाएगी. सभी को सेवा करनी है.'

केजरीवाल ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि जो सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं, ब्रह्मांड की शक्तियां भी उनकी मदद करती हैं, इस दौरान लोगों ने 'पांच साल केजरीवाल' के नारे भी लगाए.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिल रहा है.चुनाव आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी- 64 सीटों पर आगे है,भारतीय जनता पार्टी - 5 सीटों पर आगे हैइं और डियन नेशनल लोकदल - एक सीट पर आगे चल रही है

चुनाव आयोग के अनुसार फ़िलहाल गिने गए मतों के मुताबिक़ आप को क़रीब 54.1 फ़ीसदी भाजपा को 32.7 फ़ीसदी और कांग्रेस को 8.9 फ़ीसदी मत मिले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी है और दिल्ली के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का वादा किया है.

उधर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए उन्हें इस कामयाबी के लिए 'पूरे अंक' दिए हैं.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनाव में पार्टी की शिकस्त की ज़िम्मेदारी लेते हुए महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
इस बीच 'आप' नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर भाजपा को सात से कम सीटें भी मिलती हैं तो भी उन्हें विधानसभा में विपक्ष का दर्जा दिया जाएगा

2013 के पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव बाद के एग्ज़िट पोल में पार्टी को बहुमत के क़रीब दिखाया गया था.भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटें मिली थीं. तब 49 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थीं.कांग्रेस को पिछले विधानसभा में आठ सीटें मिली थीं, लेकिन तमाम रुझानों के अनुसार के कांग्रेस को एक सीट भी नही मिलती नज़र नही हैं 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है