ABSLM -16-02-2015
केजरीवाल सरकार के काम का आज पहला दिन है। आज शाम पहली कैबिनेट बैठक है जिसमें सस्ती बिजली और मुफ्त पानी को लेकर फैसले पर सबकी नजरें होंगी। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उनकी सरकार सस्ती बिजली और मुफ्त पानी का वादा जल्द पूरे करने की कोशिश करेगी।
बता दें कि पिछली बार 49 दिनों की आप सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 फीसदी की कमी की थी। इसी तरह हर महीने 2000 लीटर पानी इस्तेमाल करने वाले परिवारों को मुफ्त पानी दिया गया था।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है