ABSLM -15/02/2015
सिरसा, 16 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री बाबा तारा जी कुटिया ट्रस्ट द्वारा रानियां रोड स्थित तारकेश्वरम् धाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री बाबा तारा जी कुटिया ट्रस्ट के चेयरमैन गोपाल कांडा ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बीच ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। इससे पूर्व कुटिया परिसर को अत्यंत भव्य एवं अति सुंदर ढंग से सजाया गया था। श्री बाबा तारा कुटिया विशेष स्टेज की छटा देखते ही बनती थी। प्रसिद्ध सूफी भजन गायिका नूरा सिस्टर्स ने 'अल्ला हू अल्लाÓ, 'जुगनीÓ व 'अखियां उड़ीक दियाÓ भजन गाए तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। इसके बाद सूफी गायक अली ब्रदर ने अपनी मधुरवाणी में शिव भोले का और श्री बाबा तारा का गुणगान किया। ज्योति प्रज्जवलित करने के पश्चात गोपाल कांडा ने आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान शिव और बाबा तारा जी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। श्री कांडा ने शिव भक्तों से आह्वान किया कि वे इस शिवरात्रि पर्व पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ लें। इस मौके पर नरेश सिडाना ने बाबा तारा की आरती गाई। कार्यक्रम का समापन कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सहपरिवार श्री बाबा तारा की आरती करके की। भजन संध्या में उमड़े भक्तों के जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे सारे शहर के रास्ते कुटिया की ओर मुड़ गए हैं। वहीं लोगों ने निजी चैनल पर भजन संध्या के लाइव कार्यक्रम का आनंद उठाया।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है