ABSLM-10/02/2015
नवीन शहरी भारत के निर्माण में अवसरों का लाभ उठाने के लिए उद्योगों से अपील की
शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने जोर देते हुए कहा है कि व्यापार को सुलभ बनाने के लिए संसाधनों में वृद्धि करते हुए समृद्ध आर्थिक अवसरों के माध्यम से रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक समग्रता को सुनिश्चित करते हुए स्मार्ट शहरों का निमार्ण किया जायेगा। श्री नायडू ने कहा ऐसे कदमों से गरीबों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित -'100 स्मार्ट शहर: अभिनव और समेकित पहुंच की आवश्यकता' सम्मेलन के अवसर पर श्री नायडू ने स्मार्ट शहरों के निर्माण में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ इसके उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला।
श्री नायडू ने कहा कि वर्तमान में गरीब और कम लाभान्वित तबके समान अधिकार से वंचित हैं और उनकी सड़क, परिवहन व्यवस्था, जल और बिजली आदि जैसी सार्वजनिक सुविधाओं तक पहुंच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन आवश्यकताओं को मौलिक तौर पर पूरा किया जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर शहरी योजनाओं और प्रशासनिक ढांचे के कारण गरीब कम लाभान्वित हैं और स्मार्ट शहर उनकी इन समस्याओं के समाधान में सहायक बनेंगे।
स्मार्ट शहरों के निर्माण में अभिनव व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए श्री नायडू ने निवेशकों और उद्योग जगत से अपील की कि वे इस व्यापक निवेश आवश्यकता को पूरा करने के लिए जनता-सार्वजनिक-निजी साझेदारी को सफल बनाये।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है