AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ऑनलाईन रजिस्ट्री प्रणाली एक कारगर कदम

ABSLM -14/02/2015

सिरसा, 14 फरवरी।     ऑनलाईन रजिस्ट्री प्रणाली लागू होने से रजिस्ट्री करवाने वाले आम आदमी को भरपूर लाभ मिल रहा है तथा यह कारगर सिद्ध हो रही है। 
    इस बारे श्री कृष्ण कुमार भिंचर निवासी फतेहपूरियां ने ई-दिशा केन्द्र मे बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्री लागू करने से रिश्वत का बोलबाला खत्म हो गया है तथा शिफारिश भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस केन्द्र मे क्रमानुसार ही रजिस्ट्री के लिए बुलाया जाता है। इस प्रणाली से रजिस्ट्री करवाने वाले सभी लोगों को लाभ मिला है। इसके साथ-साथ पहले रजिस्ट्री प्रणाली के दौरान तीन-चार चक्कर भी क्रेता व विक्रेता को लगाने पड़ते थे। अब इतने चक्कर नहंी लगाने पड़ते। इससे समय व धन की भी बचत होती है। उन्होंने बताया कि गांव के नम्बरदार व शिनाख्त करने वाले व्यक्ति को एक ही दिन साथ में लाना पड़ता है। इस कार्य के लिए उन्होंने हरियाणा सरकार की सराहना की है। इसी प्रकार श्री राम लाल निवासी माधोसिंघाना ने बताया कि ऑनलाईन प्रणाली से रजिस्ट्री करवाना बहुत आसान हो गया है तथा यह एक बढिय़ा तरीका है। इससे बिना सिफारिश का व्यक्ति भी क्रमानुसार रजिस्ट्री करवा सकता है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री करवाने वाले को सिर्फ दो बार ही आना पड़ता है, एक बार अपाईंटमैंट लेने तथा दूसरी बार रजिस्ट्री करवाते समय। उन्होंने बताया कि इस कार्य से हमारे धन की भी बचत हुई है तथा समय की भी बरबादी नहीं होती। ऑनलाईन रजिस्ट्री प्रणाली शुरु किये जाने पर उन्होंने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है। श्री भीम ङ्क्षसह निवासी अरनियांवाली ने रजिस्ट्री करवाते समय कहा कि सरकार ने ऑनलाईन रजिस्ट्री प्रणाली लागू करके एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने सुझाव दिया कि अपाईंटमैंट भी ऑनलाईन कर दी जाए तो एक ही बार रजिस्ट्री करवाने के लिए आना पड़ेगा जिससे लोगों को और भी अधिक लाभ होगा। श्री योगेन्द्र कुमार स्वामी निवासी सिरसा ने र्ई-दिशा केन्द्र में कहा कि ऑनलाईन प्रणाली सुविधा बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। धीरे -धीरे बदलाव आ रहा है तथा लोगों के लिए यह वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने सुझाव दिया है कि अपाईंटमैंट के समय कागजातों में कमी रहने पर उसे तुरन्त रद्द नहीं करना चाहिए बल्कि दो-तीन दिन का समय भी देना चाहिए इससे लोगों को दिक्कत नहीं आएगी। श्री मुकेश कुमार वर्मा निवासी सिरसा ने बताया कि वे रजिस्ट्री के कार्याे में लगभग 20 वर्षाे से जुड़े हुए है, ऑनलाईन रजिस्ट्री की सुविधा राज्य सरकार ने लोगों के लिए लागू की है इससे जनता को बहुत लाभ होगा। उन्होंने सुझाव दिया है कि ई-दिशा केन्द्र सिरसा में एक हैल्प डेस्ट और लगाए जाने की जरुरत है तथा अपाईंटमैंट लेने से पूर्व ही रजिस्ट्री के कागजातों की जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि कमी की पूर्ति आपाईंटमैंट से पहले ही की जा सके । उन्होंने सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे धन व समय की तो बचत होती है लेकिन भ्रष्टाचार भी लगाम लगी है। उन्होंने सुझाव दिया है कि यदि किसी महिला को ऑनलाईन रजिस्ट्री करवानी होती है तो उसका अपाईंटमैंट घर के किसी भी सदस्य को दिये जाने का प्रावधान किया जाऐ ताकि महिलाओं को सिर्फ एक ही बार रजिस्ट्री करवाने के लिए आना पड़े। उन्होंने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि ई-दिशा केन्द्र के रजिस्ट्री सम्बंधी सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एक साथ मौजूद रहना चाहिए ताकि लोगों को रजिस्टरी के बारे में कोई दिक्कत न आए। श्री सुखविंद्र सुपुत्र श्री जयचंद निवासी झोरडऩाली ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्टरी एक सरल साधन हो गया है इससे लोगों कोरजिस्ट्री के लिए कार्यालय में अधिक चक्कर नहीं काटने पड़ते तथा धन व समय की भी बचत होती है। राय सिंह नम्बरदार निवासी फरवाईकलां ने बताया कि पहले रजिस्ट्री करवाते समय नम्बरदार को लोगों के साथ कई बार आना पड़ता था लेकिन अब सिर्फ एक बार आने से ही रजिस्ट्री हो जाती है इससे नम्बरदारों के समय में भी बचत होती है और किसी प्रकार की मानसिक परेशानी नहीं होती।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है