ABSLM - 14/02/2015
सिरसा, 14 फरवरी। श्री बाबा तारा कुटिया में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या की तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। हर वर्ष की भांति इस बार श्री बाबा तारा कुटिया में महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत भव्य ढंग से मनाया जा रहा है। जिससे बाबा तारा के भक्तों में भारी उत्साह देकने को मिल रहा है । महाशिवरात्रि पर्व के लिये कुटिया परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। रविवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या और अन्य धार्मिक कार्येक्रमो के बारे जानकारी देते हुए श्री बाबा तारा कुटिया के मुख़्य सेवक गोबिंद कांडा ने
बताया की 15 फरवरी को सायं 8 बजे से भजन संध्या का शुभाऱम्भ भाई गोपाल कांडा ज्योत प्रज्जवलित कर करेंगे। जिसके बाद मशहूर सुफी गायक ज्योति ,सुल्ताना ( नूरा सिस्टर्स ) व अली ब्रदर्स अपनी मधुर वाणी में भोले शंकर और श्री बाबा तारा का गुणगान करेंगे। मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन 17 फरवरी को सुबह सात बजे हवन यज्ञ व नौ बजे अटूट भंडारे का का आयोजन किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने शिव भोले के भक्तो से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कुटिया में आयोजित होने वाले कार्येक्रमो में शिरकत कर धर्मलाभ उठाये।
सिरसा, 14 फरवरी। श्री बाबा तारा कुटिया में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या की तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। हर वर्ष की भांति इस बार श्री बाबा तारा कुटिया में महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत भव्य ढंग से मनाया जा रहा है। जिससे बाबा तारा के भक्तों में भारी उत्साह देकने को मिल रहा है । महाशिवरात्रि पर्व के लिये कुटिया परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। रविवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या और अन्य धार्मिक कार्येक्रमो के बारे जानकारी देते हुए श्री बाबा तारा कुटिया के मुख़्य सेवक गोबिंद कांडा ने
बताया की 15 फरवरी को सायं 8 बजे से भजन संध्या का शुभाऱम्भ भाई गोपाल कांडा ज्योत प्रज्जवलित कर करेंगे। जिसके बाद मशहूर सुफी गायक ज्योति ,सुल्ताना ( नूरा सिस्टर्स ) व अली ब्रदर्स अपनी मधुर वाणी में भोले शंकर और श्री बाबा तारा का गुणगान करेंगे। मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन 17 फरवरी को सुबह सात बजे हवन यज्ञ व नौ बजे अटूट भंडारे का का आयोजन किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने शिव भोले के भक्तो से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कुटिया में आयोजित होने वाले कार्येक्रमो में शिरकत कर धर्मलाभ उठाये।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है