AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बीकानेर में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन


 ABSLM - 25 फरवरी 2015

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बिजली बिलों के स्थाई शुल्क और युनिट की दरों में की गई बढ़ोतरी का  विरोध मुखर होने लगा है। विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा रा'य सरकार से बिजली के  बढ़े दाम वापस लेने की मांग भी की जाने लगी है और धरना प्रदर्शन की चेतावनी व ज्ञापन दिये जा रहे हैं। 
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में आज कलक्टरी पर प्रदर्शन किया गया।  कार्यकर्ताओं ने रा'य सरकार से बिजली की बढ़ाई गई दरों को कम करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। साथ ही  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में विद्युत विनियामक आयोग  ने घरेलु बिजली में 95 पैसे प्रति युनिट और स्थाई शुल्क 35 रुपये प्रतिमाह और अघरेलु बिजली दर पर 1.25 रुपए प्रति  युनिट, कृषि के लिए बिजली दरें 75 पैसे युनिट तक महंगी की है। अचानक महंगाई बढऩे से खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ेगें।  महंगाई की मार अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी। अतरू बिजली की दरों में की गई वृद्धी वापस ली जाए। प्रदर्शनकारियों में  आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश लखोटिया, मीडिया प्रभारी पवनकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा- खेतेश्वर महाराज  मंदिर का दो दिवसीय दसवां प्रतिष्ठा दिवस समारोह   शुरू हुआ। खेतेश्वर बस्ती स्थित मंदिर  में राजपुरोहित समाज की और से पूजा अर्चना की गई। इंद्रा कॉलोनी से राजपुरोहित युवा विकास मण्डल की और से  शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए खेतेश्वर मंदिर पहुंची।  शोभायात्रा इंद्रा कॉलोनी अतिथि गृह से  रवाना होकर हनुमान हत्था, जुनागढ़, महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड होते हुए विभिन्न मार्गों से खेतेश्वर  बस्ती स्थित  मंदिर पहुंची।इसमें खेतेश्वर महाराज की शिक्षाओं, संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया। शोभायात्रा मं  भाग  लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी सं या में समाज के महिला पुरूष शामिल हुए । महिलाओं ने पीले व लाल रंग के वस्त्र  धारण किये वहीं पुरुष धोती-कुर्ता व साफा पहने हुए थे। रथ पर महाराज के शिष्य आसोतरा धाम के महंत तुलछाराम  महाराज विराजमान थे जिन्होंने पूरे मार्ग में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है