ABSLM 25/2/ 2015
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने सबसे बड़े चुनावी वादे को पूरा कर दिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली की कीमत में 50 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर लागू होगी। यानी दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली की कीमत आधी हो जाएगी। दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। सरकार के फैसले का ऐलान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। यह फैसला एक मार्च से लागू होगा। 400 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को पूरा बिल देना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया के मुताबिक, इस फैसले का फायदा दिल्ली के 90 फीसदी लोगों को होगा। सिसोदिया के मुताबिक, इस फैसले का फायदा 36 लाख 6 हजार 428 परिवारों को होगा। इस ऐलान के साथ ही मनीष सिसोदिया ने लोगों से किफायत से बिजली खर्च करने की भी अपील की।
बिजली के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के ताजा फैसले के बाद अब दिल्ली के लोगों को पहले की तुलना में आधी कीमत पर ही बिजली मिलेगी। इस फैसले से पहले दिल्ली वालों को 1 यूनिट से 200 यूनिट के लिए 4.00 रुपये/यूनिट की दर से बिजली बिल भरना पड़ता था। लेकिन ताजा फैसले के बाद अब 1 यूनिट से 200 यूनिट के लिए प्रति यूनिट 2.00 रुपये ही अदा करना होगा। इसी तरह, पहले 201 से 400 यूनिट के लिए 5 रुपये 95 पैसे /यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब 201 से 400 यूनिट के लिए 2 रुपये 98 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ही भुगतान करना पड़ेगा।
बिजली के अलावा दिल्ली सरकार ने पानी को लेकर भी अहम ऐलान किया। अब दिल्लीवालों को हर महीने 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी में मिलेगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, सरकार ने ऐसा कर चुनावी वादे को पूरा किया है और ये फैसला जनहित में लिया गया है।
दिल्ली सरकार ने चुनावी वादे को निभाते हुए बिजली की कीमत में 50 फीसदी की कटौती तो कर दी है। लेकिन इसके लिए सब्सिडी का रास्ता अख्तियार किया गया है। सिसोदिया के मुताबिक, बिजली सब्सिडी से दिल्ली सरकार पर साल भर में 1,400 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। जबकि पानी की वजह से 250 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है