ABSLM -17/02/2015
गोपाल व गोबिन्द काण्डा ने दी महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं।
सिरसा, 17 फरवरी। श्री बाबा तारा कुटिया स्थित शिवालय पर जलाभिषेक कर और श्री बाबा तारा की समाधि पर शीश नवाकर हजारों शिव भक्तों ने महाशिवरात्रि पर्व मनाया। प्रातः श्री बाबा तारा जी कुटिया ट्रष्ट के चेयरमेंन गोपाल काण्डा और श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द काण्डा ने सैकडों श्रद्धालुओं के साथ हवन यज्ञ किया। इससे पहले सभी ने शिवालय पर जल चढाकर भगवान शिव भोले की आराधना की। इस दौरान समस्त कुटिया परिसर बम-बम भोले और श्री बाबा तारा के गगनभेदी जयघोषों से गुंजायमान हो गया। पूर्व मंत्री गोपाल काण्डा ने प्रसाद वितरित कर भण्डारे का शुभारंभ किया जहां भारी संख्या मंे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया पूर्व मंत्री गोपाल काण्डा और उनके अनुज गोबिन्द काण्डा ने भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है