AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चौपड़ा ने आज अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी।

ABSLM -17-02-2015


सिरसा, 17 फरवरी।   मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चौपड़ा ने आज अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार आपकी ही सरकार है। इस सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों के हित में ही कार्य करना है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार आम नागरिक, झोंपड़ी वाले व गरीब लोगों की सरकार है। मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रत्येक जिले में सीएम विंडो की स्थापना की है तथा सीएम विंडो के माध्यम से ही लागों की समस्या का समाधान हो रहा है। सीएम विंडो द्वारा उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से जोड़ा है और कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत सीएम विंडो के माध्यम से भेज सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं इस पर कार्यवाही की जा रही है तथा लोगों की शिकायतों का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी देश सेवा यह है कि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी व नेता किसी कार्य के लिए पैसे मांगता है तो उन्हें रंगे हाथों पकड़वाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता के सेवक होते हैं, उन्हें लोगों की सेवा प्राथमिकता के आधार पर निस्वार्थ भावना से करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वच्छ प्रशासन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हो जाएं तथा यह एक युद्ध है इसे खत्म करने के लिए आगे आएं। 
    उन्होंने जयप्रकाश, गऊशाला मौहल्ला की शिकायत सुनते हुए एसएचओ का दूरभाष द्वारा हल करने के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त प्रताप सिंह की शिकायत थी कि मेंने 2014 की एफआईआर दर्ज करवाई थी परन्तु मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर शिकायत का निवारण करने के लिए कहा। दलीप सिंह व सज्जन ङ्क्षसह निवासी नुहियांवाली ने एलटी पोल व तार की शिकायत बारे समस्या बताई तो उन्होंने एसडीओ बिजली बोर्ड को दूरभाष पर ही तुरन्त प्रभाव से एलटी पोल व तार की समस्या का हल करने के लिए आदेश दिये। शिकायतकर्ता नरोत्तम ङ्क्षसह निवासी डबवाली की जमीन सम्बंधी सुनी और प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिए आश्वासन दिया, गुरदेव सिंह निवासी भम्बूर को भी उनकी शिकायत का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया। 
    उन्होंने शिक्षा विभाग में कार्यरत लैक्चरर, अध्यापक से आग्रह किया कि बच्चों के करियर को ध्यान में रखते हुए स्थानान्तरण के लिए आवेदन अभी न दे। इस मौके पर उन्होंने लगभग 85 समस्याएं सुनते हुए यह कहा कि जिला के अलावा पूरे प्रदेश में लोगों की समस्याओं का पूर्णत: हल किया जाएगा और लोगों के हीत के लिए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं शुरु जा रही है।
    इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्री सतपाल मैहता, अमीर चंद मैहता, महामंत्री रत्नलाल और भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र देशुजोधा, रोहताश जांगड़ा, हितेश खुराना, ग्राम मण्डल अध्यक्ष श्री बलवान जांगड़ा, वरिष्ठ बीजेपी नेत्री श्रीमती रेणू शर्मा, श्रीमती शैलेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान श्री गुरदेव ङ्क्षसह राही, बलदेव मांगेआना आदि उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है