ABSLM -13-2-2015
सिरसा, एक्सपोर्ट प्रमोशन काऊंसिल, टैक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित गांव फूलकां स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सैंटर में हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस एंड इक्रोमिल वीकर सैक्शन कल्याण निगम के जिला प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने संस्थान में चल रहे ओबीसी वर्ग के छात्रों के प्रशिक्षण प्रगृति का निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शी जारूहार ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि जिला प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने छात्रों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण कर उन्हें सफलता के गुर बताए। छात्रों से बातचीत करते हुए संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ.जारूहार व जिला प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने कहा कि एन.बी.सी.एफ.डी.सी, नई दिल्ली तथा हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस एंड इक्रोमिल वीकर सैक्शन कल्याण निगम की ओर से चलाए जा रहे ए.पी.एस.क्यू.सी प्रशिक्षण में 28 तथा जी.सी.टी प्रशिक्षण में 10 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके बाद प्रशिक्षार्णियों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।
इसके साथ ही स्वरोजगार हेतू अत्यन्त सस्ते दर पर निगम द्वारा ऋण की व्यवस्था भी उपलब्ध है। बता दें कि एटीसीडी संस्थान में एससी व बीपीएल छात्र-छात्राओं के लिए एपीएसक्यूसी के नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किए गए है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी रखी गई है। छह माह के नि:शुल्क प्र्रशिक्षण के लिए छात्र दसवीं कक्षा, 4 फोटो, पहचान पत्र, अनुसूूचित जाति प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड के साथ फूलकां स्थित एटीडीसी संस्थान में आवेदन कर सकते है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है