AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कड़ी सुरक्षा के बीच में रिलीज होगी फिल्म एमएसजी


ABSLM -13-2-2015


सिरसा(प्रैसवार्ता)। 13 फरवरी, शुक्रवार को एमएसजी द मैसेंजर फिल्म रिलीज होने की स्थिति में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और प्र्रशासन व पुलिस ने मिलकर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए कड़े कदम उठाए है। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार सिरसा शहर में अलग से पुलिस कंपनी बुलाई गई हैै। डीएसपी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। सिख धर्म के प्रचारक संत दादूवाल के विरोध करने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन नेे धारा 144 लागू कर दी है। उधर डेरा सच्चा सौदा की ओर से एमएसजी के रिलीज होने से जश्र का माहौल है। वहीं, डीसी निखिल गजराज ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावाली 1973 के तहत सिनेमा हॉल की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किए गए है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेशानुसार उपरोक्त सिनेमाघरों के 200 मीटर की परिधि में विरोध प्रदर्शन करनेे, भाषण देने, लिखे हुए सलोगन लेकर चलने, लाठियां, भाला, अन्य प्रकार के हथियार या ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने तथा पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। डीसी के आदेशानुसार इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों को धारा 188 के तहत दंडित किया जा सकता है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है