Date: 09/02/2015
लखनऊ , 9 फरवरी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा है कि कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस 12 मार्च से प्रदेश में आंदोलन कर केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने प्रदेश कार्यालय पर संवाददाताओं कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश को '3एम'- मोदी, मुलायम व मायावती से मुक्त कराने की तैयारी में है।
अब कांग्रेस 12 मार्च को उत्तर प्रदेश में बंद आयोजित करेगी। इसके अंतर्गत रेल के साथ सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "रेल रोको आंदोलन से केंद्र की मोदी सरकार के कार्य को प्रभावित किया जाएगा और हाईवे जाम कर प्रदेश की अखिलेश सरकार की नाकामियां लोगों को बताई जाएगी।
खत्री ने कहा कि इसके लिए प्रदेश कांग्रेस 11 फरवरी को बैठक कर कार्ययोजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा, "हम अपने अभियान को सफल बनाने के लिए पदयात्रा भी करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री इटावा तथा वाराणसी में पदयात्रा करेंगे। इटावा प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव का गृह जिला है, जबकि वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है