abslm 2/02/2015
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) से मेक इन इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से सीडब्ल्यूसी के लिए नए अवसर सृजित हुए हैं, अत: निगम को अब भंडारण से जुड़े कार्यों के अलावा लॉजिस्टिक प्रबंधन के कार्य को भी बड़े पैमाने पर अपने हाथों में लेना चाहिए। मंत्री आज यहां सीडब्ल्यूसी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीडब्ल्यूसी को हरसंभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि संगठन को नए उद्यमों की पहचान करनी चाहिए और हवाई अड्डों, बंदरगाहों एवं कारोबारी केंद्रों पर और ज्यादा संख्या में भंडारण सुविधाएं स्थापित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी को अपने मौजूदा उद्यमों की क्षमता में सुधार को भी खास अहमियत देनी चाहिए। श्री पासवान ने सीडब्ल्यूसी के प्रबंधन से सर्वोत्तम प्रबंधकीय तौर-तरीके अपनाने को कहा, ताकि उसके कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने इसके लिए उत्कृष्ट कर्मचारियों को ईनाम देने को कहा। इस अवसर पर मंत्री ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली सीडब्ल्यूसी इकाइयों को पुरस्कार भी प्रदान किए।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है